पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में देर रात एक बाघ कुएं में गिर गया। घटना की सूचना पर कान्हा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने दो घंटे के अंदर टाइगर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। वहीं बाघ जंगल की ओर भाग निकला।
यह मामला कान्हा रेंज के बफर खापा इलाके के माल खेड़ी का है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब 1.30 बजे कान्हा प्रबंधन के फील्ड डायरेक्टर को सूचना मिली कि एक बाघ कुएं में गिरा है। फील्ड डायरेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
कान्हा प्रबंधन का अमला देर रात मालखेड़ी गांव पहुंचा और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। कुएं में पानी बहुत ज्यादा था। एक खटिया को ट्यूब के सहारे रस्सियों से बांधकर कुएं में डाला गया। बाघ इस खाट पर बैठ गया और जैसे ही उसे ऊपर खींचकर लाया वह कूदकर जंगल की ओर भाग गया।
ये भी पढ़ें: क्या आपने देखा है टाइगर का ‘रैंप वॉक’: मॉडल की तरह चहलकदमी करते दिखा बाघ, डर और रोमांच के बीच राहगीरों ने बनाया VIDEO
कान्हा टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि कल रात में किसान के कुएं में बाघ के गिरने की सूचना मिली थी। बीट गार्ड और स्टाफ वहां मौजूद था, लेकिन अंधेरा और बारिश की वजह से एक और टीम रवाना की। इसके बाद खाट के जरिए उसे बाहर निकाला गया। टाइगर खाट से ही कूदकर जंगल की ओर भाग निकला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें