राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देवास में रविवार देर रात को सोनकच्छ हाइवे पर दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में 3 युवक घायल हो गए जिसमें दो युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति (मंडी कर्मचारी) ने रास्ते में ही दम तोड दिया और दो युवकों का सोनकच्छ सिविल अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार रात को सोनकच्छ हाइवे पर पुलिस चौकी के पास एक तेज गति ट्राला ने मोटरसाइकिल सवार सोहन पिता अम्बाराम चौहान निवासी नानुखेडा हाटपिपल्या और नीरज पिता मोहनलाल गोस्वामी निवासी इंदौर हाल मुकाम सोनकच्छ को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार सोहन चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं नीरज गोस्वामी को भी चोट लगी। सोहन को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इसमें सोहन की इंदौर ले जाते समय दम तोड़ दिया। दोनों सोनकच्छ कृषि उपज मंडी में कर्मचारी हैं। इसी तरह से गंधर्वपुरी फाटे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में धीरज तिवारी और गोपाल राजपूत भी घायल हो गए। धीरज को गंभीर हालत में देवास रेफर किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक