प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है। पंजाब के पटियाला में छिपे नकली नोट बनाने के कारखाने को ध्वस्त कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई दो दिन पहले मंदसौर में नकली नोटों के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आधारित थी। मंदसौर पुलिस की स्पेशल टीम पटियाला पहुंची और रेड मारकर फैक्ट्री को पूरी तरह तबाह कर दिया। मौके से नकली नोट बनाने के सभी संसाधन, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक कार और करीब 4 लाख रुपये के फर्जी नोट बरामद किए गए। 

READ MORE: इमाम के घर नकली नोट मामले की जांच SIT करेगीः पुलिस का खुलासा- पेपर, नोट सूखाने की ड्रायर, 2 मोबाइल बरामद, टीम महाराष्ट्र के मालेगांव के लिए रवाना

ये नोट इतने परफेक्ट थे कि आम आदमी को धोखा दे सकते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह का मास्टरमाइंड पटियाला में छिपा था, जो देशभर में नकली करेंसी सप्लाई करता था। अब तक इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मंदसौर और पटियाला के लोकल सप्लायर्स शामिल हैं।

READ MORE: दिल दहलाने वाली घटनाः पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई आग, देखते ही देखते जल गया, अस्पताल में तोड़ा दम

मंदसौर SP अनुराग शर्मा ने बताया, “हमारी टीम ने दिन-रात मेहनत कर इस नेटवर्क को तोड़ा है। नकली नोटों की सप्लाई चेन पूरी तरह खत्म हो गई है। आगे भी ऐसे गिरोहों पर सख्त एक्शन जारी रहेगा।”यह कार्रवाई मंदसौर पुलिस की सतर्कता और इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन का शानदार उदाहरण है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H