रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (dhar) जिले की पर्यटक नगरी मांडू में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक 5 दिवसीय मांडू उत्सव (Mandu Festival) होने जा रहा है. पिछले कुछ वर्षो की तरह इस वर्ष भी आयोजन का जिम्मा इवेंट कंपनी के पास है. आयोजन को लेकर हमेशा इवेंट कंपनियों की मनमानी और लापरवाही के कारनामे सामने आते रहते हैं. कंपनी ने उद्घाटन की तारीख ही गलत लिख दिया.

इस साल भी शुभारंभ में ही कुछ ऐसा ही होता दिखाई पड़ रहा है. मांडू उत्सव को लेकर जो आमंत्रण पत्र (invitation letter) पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को प्रेषित किए गए है, उनमें बताया गया है कि माण्डू उत्सव का उद्घाटन 11 जनवरी 2023 दोपहर 3ः30 बजे कॉन्सर्ट डिस्ट्रिक्ट, जामी मस्जिद में प्रदेश की पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा बाबू सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में होना बताया गया है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, सांसद छतरसिंह दरबार होंगे.

MP में जल्द बढ़ सकते हैं बिजली के दाम! जानिए ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा और पिछले चार वित्त वर्षों में कितने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी ?

जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मांडव नगर पंचायत की अध्यक्ष मालती जयराम गावर का नाम अतिथि के रूप में है. चूंकि माण्डव उत्सव 7 से 11 जनवरी तक होना है. ऐसे में कार्ड में उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को होना लोगों के जेहन में असमंजस है कि क्या उद्घाटन अंतिम दिन होगा.

दीदी की शादी मत रोकना, चाहे मैं मर ही क्यों न जाऊं: बैंक कर्मचारी ने सुसाइड नोट लिखकर की खुदकुशी, अपने अधिकारी को ठहराया मौत का जिम्मेदार

इस मामले में हो हल्ला मचने के बाद इवेंट कंपनी द्वारा दूसरा कार्ड जारी किया गया है. जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम को 7 जनवरी दिखाया गया है. उद्घाटन समारोह के कार्ड में ही तारीख से संबंधित इतनी बड़ी भूल यह दर्शाता है कि इवेंट कंपनी मांडू उत्सव को कितनी गंभीरता से लेती है ? इस संबंध में कंपनी के जनसम्पर्क प्रभारी आयुष गर्ग ने बताया कि प्रिंटिंग मिस्टेक हो गई थी. इसलिए असमंजस हो गया था. अब स्थिति साफ है कि उद्घाटन 7 जनवरी को है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus