रेणु अग्रवाल, धार। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मांडू में 27 नवंबर को 16 देश और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठन के 237 डेलिगेट्स मांडू पहुंचेंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। विदेशी पर्यटक मांडू के महलों का दीदार करेंगे। साथ ही मालवा के व्यंजनों का भी लुफ्त उठाएंगे।

आशियाने का ख्वाब दिखाकर लाखों की ठगी: ठेकेदार बन रिटायर्ड शिक्षिका को लगाया 10 लाख का चूना, मकान की जगह खाली प्लॉट देख उड़ गए होश

पारंपरिक भोजन के अलावा यूरेशियन फूड भी खाने के मेन्यू में शामिल किया गया है। विदेशी मेहमानों का यह ग्रुप 27 नवंबर की शाम 4:00 बजे इंदौर से मांडू पहुंचेगा। अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए जिला प्रशासन ने मांडू में एक उच्च स्तरीय बैठक की एवं मेहमानों के स्वागत की रूपरेखा को फाइनल किया। वहीं मेहमानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जाना था जापान पहुंच गए चीन! आप भी इलाज कराने जयारोग्य अस्पताल जा रहे तो थोड़ा ध्यान रखिएगा, कहीं सरकारी की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल न पहुंच जाए

इसी सिलसिले में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज मांडू पहुंचकर तैयारियों को जायजा लिया। साथ ही मौके पर अन्य विभागों के अधिकारी की बैठक लेकर उन्हें विशेष दिशा निर्देश दिए। बतादें कि, मेहमानों को जामा मस्जिद, रूपमती महल और जहाज महल दिखाया जाएगा। वहीं रात के भोज के दौरान संगीत का आयोजन भी किया जाएगा। इसे लेकर भी व्यापक तैयारियां की गई है। साथ ही मेहमानों को खुरासानी इमली, सीताफल, सिंघाड़ा और ट्रेडिशनल फूड भी चखाया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m