सुहैब खान, बिहटा. Bihar Crime: राजधानी पटना में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटी हुई है, जिसका नतीजा यह है कि आए दिन कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तार भी हो रही है। मामला पटना के मनेर थाना इलाके का है, जहां मनेर थाने की पुलिस ने आज गुरुवार (12 दिसंबर) को बड़े अपराध की योजना योजना बनाते हुए 11 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल कई जिंदा कारतूस ,चाकू सहित कई मोबाइल फोन, छ बाइक और एक कार को बरामद किया गया है।

11 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दरअसल मनेर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर थानाक्षेत्र के सराय पुलिस चेक पोस्ट के पास एक मुर्गी फार्म में शराब की पार्टी चल रही है। कई की संख्या में अपराधी इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद वरीय पुलिस के निर्देश पर दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां मुर्गी फार्म को चारों तरफ से घेरा गया और मुर्गी फार्म में मौजूद कुल 11 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी 2 पंकज मिश्रा का बयान

इस संबंध में दानापुर डीएसपी 2 पंकज मिश्रा ने बताया कि, बीते रात्रि को मनेर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनेर थानाक्षेत्र के सराय गांव स्थित एक मुर्गी फार्म से छापेमारी का कुल 11 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस ,एक चाकू 11मोबाइल फोन ,छ बाइक और एक कार को जब्त किया गया। साथ ही डीएसपी टू ने बताया कि, गिरफ्तार कई अपराधियों का आपराधिक इतिहास मिला है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को किया सम्मानित, U-19 एशिया कप में मचाया धमाल, अब IPL की है तैयारी