Mangal Grah Ast 2025: मंगल ग्रह 7 नवंबर को अपनी ही राशि वृश्चिक में अस्त होने जा रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में अस्त होता है, तो उसका प्रभाव गहरा और निर्णायक होता है. मंगल का यह अस्त होना 8 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसके दौरान कई राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

Also Read This: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर देशभर में जश्न की तैयारी, इधर जम्मू कश्मीर में शुरू हुआ विरोध

Mangal Grah Ast 2025

Mangal Grah Ast 2025

वृश्चिक में मंगल के अस्त होने से सबसे अधिक असर मेष, वृश्चिक, सिंह और मकर राशि वालों पर पड़ेगा. मेष राशि के जातकों को कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि वृश्चिक राशि के लोग मानसिक उलझन और निर्णयों में असमंजस महसूस कर सकते हैं. सिंह राशि वालों को क्रोध और वाणी पर संयम रखना जरूरी होगा, वरना रिश्तों में तनाव आ सकता है. मकर राशि के लिए यह अवधि आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की सलाह देती है.

Also Read This: Aghan Guruwar 2025: अगहन मास का पहला गुरुवार आज, मां लक्ष्मी के स्वागत और आशीर्वाद के लिए रखें व्रत

वहीं, कन्या और कर्क राशि वालों के लिए यह समय नए अवसर लेकर आ सकता है. कन्या राशि के जातकों को करियर में प्रगति के संकेत मिल सकते हैं, जबकि कर्क राशि वालों के लिए यह पारिवारिक स्थिरता का समय रहेगा.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मंगल के अस्त काल में भूमि, संपत्ति और वाहन से जुड़े कार्यों में विलंब हो सकता है. इसलिए शुभ कार्यों को इस अवधि के बाद करना बेहतर रहेगा.

Mangal Grah Ast 2025. विशेषज्ञों की सलाह है कि इस समय हनुमान चालीसा का पाठ करना और लाल वस्त्र या तांबे की वस्तुएं दान करना मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है.

Also Read This: रायपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व: अमृतसर से आए प्रख्यात कीर्तनकारों ने संगत को किया मंत्रमुग्ध, गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका, जगह-जगह लंगर का आयोजन