नीरज उपाध्याय, छपरा. Model Sadar Hospital: बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और अत्याधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में छपरा में एक नया चार मंजिला मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 39.20 करोड़ रुपये होगी। इस मॉडल अस्पताल की आधारशिला स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भूमि पूजन कर रखी है.

डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य

मंत्री ने निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक नए मातृ-शिशु अस्पताल (MCH) भवन में सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड शिफ्ट कर दिया जाए, ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और इसके निर्माण कार्य को डेढ़ साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। छपरा सदर अस्पताल में उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान कुल 70.34 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की गई। इन योजनाओं में शामिल हैं.

‘स्वास्थ्य सेवाओं में बिहार अग्रणी राज्यों में शामिल’

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है।दवा आपूर्ति और टीकाकरण के मामले में बिहार देश में पहले स्थान पर है। सभी प्रखंडों में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं।अब छपरा के मरीजों को सिटी स्कैन और डायलिसिस जैसी सुविधाएं भी स्थानीय स्तर पर मिल रही हैं। छपरा में बने 100 बेड के मातृ-शिशु अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

चार मंजिला होगी मॉडल अस्पताल

ग्राउंड फ्लोर. रजिस्ट्रेशन काउंटर, ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी थियेटर, एचडीयू की सुविधा होगी. वहीं, पहली मंजिल: प्रसव कक्ष, आईसीयू, पीआईसीयू, एसएनसीयू, दूसरी मंजिल: जनरल आईसीयू, वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, तीसरी मंजिल: एनआरसी, ईसीजी, डेंटल, साइकोलॉजी रूम, चौथी मंजिल: आयुष वार्ड, कंसल्टेंट रूम, योगा रूम, न्यूरोपैथीअस्पताल में रैंप और लिफ्ट की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे प्रसव पीड़िताओं को आसानी से ऑपरेशन थिएटर तक ले जाया जा सके।

अस्पताल में होंगी ये विशेष सुविधाएं

100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल, 42 बेड का प्री-फैब अस्पताल लागत: 3.89 करोड़ रुपये.जिले के विभिन्न प्रखंडों में 7 स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन – प्रत्येक की लागत 75 लाख रुपये है. यहां गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए संपूर्ण देखभाल की व्यवस्था होगी।

मरीजों को 24×7 आपातकालीन सेवा,ऑपरेशन थियेटर,ऑक्सीजन युक्त बेड,ब्लड बैंक इकाईहाई डिपेंडेंसी यूनिट ,आईसीयू और जनरल वार्ड,सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,लॉन्ड्री और किचन,एक्स-रे और पैथोलॉजी लैब की सुविधा रहेगी.

ये भी पढ़ें- ‘BJP-JDU की मदद के लिए बनी जनसुराज’, सुधाकर सिंह को अभी तक चुभ रही छोटे भाई की हार, प्रशांत किशोर पर लगाया बड़ा आरोप

मील का पत्थर साबित होगी यह परियोजना

वाई इस कार्यक्रम में छपरा के विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, एमएलसी सच्चिदानंद राय, जिलाधिकारी अमन समीर, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, यूनिसेफ की आरती त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह परियोजना छपरा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।

ये भी पढ़ें- आंदोलन कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों की बड़ी जीत, सरकार ने मानी सभी मांगे, अब EWS/NCL के लिए अयोग्य नहीं होंगे अभ्यर्थी