नौ ग्रह में मंगलदेव को सेनापति माना गया है. यह तो आप सभी को पता है, लड़के-लड़की की कुंडली मांगलिक है तो उसकी शादी में बाधा आती है. महाराष्ट्र के इस मंदिर में मंगलवार को हर वर्ग और समाज के लोग आकर मंगल देव के समक्ष हाजरी लगाते हैं. Read More – होलिका दहन की रात हर समस्या का मिलता है हल, एक, तीन, पांच की संख्या में गोमतीचक्र का ऐसे करें उपाय …

खासकर मंगलिक दोष से पीडि़त लोग, राजनीतिज्ञ, किसान, ब्रोकर, पुलिस, सैनिक, सिविल इंजीनियर के साथ ही जिन लोगों को किसी भी प्रकार का कोई रोग है तो वे भी मंगलदेव के मंदिर में आकर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं. मंदिर जलगांव जिले में एक गांव अमलनेर में है. अमलनेर जलगांव से 54 किमी दूर है. धुले अमलनेर 36.9 किलोमीटर की दूरी पर है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएगी Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta की जोड़ी, लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेगा ये कपल …

कैसे पहुंचे श्री मंगलदेव मंदिर अमलनेर

  • जलगांव से अमलनेर की दूरी
    यहां पहुंचने के लिए आप महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे. अमलनेर जलगांव जिले में ही स्थित एक गांव है. अमलनेर जलगांव से 58.1 किमी दूर है.
  • धुले से अमलनेर की दूरी
    आप यहां जाना चाहते हैं तो धुले नामक शहर पहुंचकर भी यहां से सड़क मार्ग से जा सकते हैं. धुले अमलनेर 36.4 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • अमलनेर से मंगलदेव मंदिर की दूरी
    अमलनेर गांव से श्री मंगल ग्रह के लिए मंदिर रास्ता करीब 2.5 किलोमीटर दूर का है. मंदिर तक के लिए कई वाहन उपलब्ध हैं.