नई दिल्ली. कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दिया गया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया, “कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है.” सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “यही है कांग्रेस का गांधीवादी नेतृत्व और विरोधी के प्रति सम्मान की भावना. क्या मोदीजी कभी यह साहस दिखाएंगे.”

इससे पहले, मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “ये आदमी बहुत नीच किस्म का है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?”

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मणिशंकर के बयान की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट किया, “बीजेपी और प्रधानमंत्री कांग्रेस पर हमला करने के लिए नियमित रूप से गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस की एक अलग संस्कृति और विरासत है. प्रधानमंत्री के लिए मणिशंकर अय्यर ने जिस भाषा और लहजे का इस्तेमाल किया है, मैं उसे ठीक नहीं मानता हूं. उन्होंने जो कहा, कांग्रेस और मैं दोनों ही उनसे इसके लिए माफी की उम्मीद करता हूं.”

बाद में मांगी माफी
हालांकि मणिशंकर अय्यर ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मोदी को ‘लो बॉर्न’ (निम्न जाति में पैदा हुआ) नहीं कहा था। अपनी टिप्पणी को लेकर बवाल मचने के बाद मणिशंकर अय्यर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मेरा अभिप्राय कतई ‘लो बॉर्न’ नहीं था। अंग्रेजी भाषा के ‘लो’ (नीच) और ‘लो बॉर्न’ में अंतर है लेकिन हिंदी में अगर ‘लो’ मतलब ‘लो बॉर्न’ है तो मैं माफी मांगता हूं।’