रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुंद)। क्षेत्र के पूर्व पटवारी और वर्तमान में तहसील कार्यालय रायपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार बी. सिक्का को बीती रात पिथौरा पुलिस ने सरकारी रिकॉर्ड में छेड़खानी कर कूटरचना करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया, जहां से उसे जेल दिया गया.
ज्ञात हो कि उक्त मामले में एक अन्य आरोपी शिव कुमार तिवारी महासमुंद जेल में पहले से ही निरुद्ध है. उक्त मामले की शिकायत महासमुंद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह चावला ने की थी. विगत वर्ष नगर की एक महिला खेमिन बाई के नाम से लहरौद पड़ाव में सरकारी भूमि का फर्जी पट्टा बनाकर कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से मुआवजा निकाल लिया है.
खेमिन बाई ने इसकी शिकायत की थी. खेमिन बाई का कहना है कि मेरे नाम से फोर लेन में एक सरकारी भूमि का फर्जी पट्टा बना कर मुआवजा ले लिया गया है. जबकि मेरी उक्त स्थान पर कोई भूमि नही थी. उच्च स्तरीय जांच में सिक्का को उनके पटवारी कार्यकाल में शासकीय भूमि में छेड़छाड़ कर कूटरचना करने की बात सामने आई. लम्बे समय तक मामले की विभिन्न जांच पड़ताल के बाद अंततः बीती रात 9 बजे बी सिक्का को आईपीसी की धारा 420,467,468,471 एवं 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त प्रकरण की शिकायत के बाद कांग्रेस के पूर्व महासमुंद जिला अध्यक्ष अमरजीत चावला लगातार प्रकरण की जांच एवं कार्रवाई की मांग करते आ रहे थे.