चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग.खुर्सीपार के अंडा चौक स्थित रावण दहन विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा. एक तरफ वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव है तो दूसरी तरफ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश के पुत्र मनीष पांडेय जिन्होंने देवेंद्र यादव पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया तो देवेंद्र ने उन्हें अपना छोटा भाई बताक़र अपनी समिति का संरक्षण करते हुए मामला आपस में सुलझाने की बात कही थी. देवेन्द्र के बयान के बाद एक बार फिर से मनीष पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो विधायक मुझे अपना छोटा भाई बता रहे है वो जब महापौर थे तो मुझे अपना बड़ा भाई मानते थे, उन्होंने कहा कि मैं देवेंद्र से उम्र में 2 साल बड़ा हूं. 2 कक्षा ज्यादा पढ़ा हूँ और भिलाई की जनता के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ हमेशा से खड़ा हूं.

विधायक के वर्तमान में सत्ता के अहंकार के मामले में जरूर उनसे छोटा ही रहूंगा, क्योंकि हमने भी 15 सालों की सरकार देखी है पर कभी धार्मिक मामलों या आयोजन में कोई छेड़छाड़ कर लोगों की भावना से नहीं खेला, मनीष पांडे ने आगे यह भी कहा कि अगर विधायक सत्ता के दुरूपयोग कर के वहां रावण दहन अपने संरक्षण में करते है तो उन्हें राजनीतिक अहंकारी रावण जलाने की बधाई देता हूं, हम अन्याय के खिलाफ कानून की लड़ाई लड़ेंगे और आगे संवैधानिक तरीकों से राजनैतिक रावण के अहंकार को पराजित करेंगे.