बिलासपुर- भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, महामंत्री द्वय रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अपने आपको भाजपा नेता बताने वाला मनीष राय का भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, न ही वह भाजपा के अंदर किसी भी प्रकार के  दायित्व में है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि कुछ समाचार पत्र में चर्चा के दौरान भाजपा संगठन के द्वारा विधायक के लिये सर्वे एवं विधायक टिकट को लेकर दिये बयान भ्रामक एवं असत्य है, पार्टी इसका खण्डन करती है.पूर्व में भी इनके खिलाफ गंभीर शिकायतें भाजपा संगठन को प्राप्त हुई हैं, जिस पर संगठन गंभीरता पूर्वक विचार कर इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेगा.भाजपा नेताओं ने कहा कि जो कोई भी पार्टी की छवि को नुकसान करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी.

भाजपा नेताओं ने समाचार माध्यमों से आग्रह किया है कि इस प्रकार का कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति भाजपा संगठन के बारे में बयानबाजी करता है तो इसकी जानकारी की पुष्टि हेतु जिला भाजपा संगठन से चर्चा करें.