CBI की ओर से जारी लुकआउट नोटिस पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं. मुझे बताइए कि कहां आना है.

दरअसल, CBI ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में नामजद सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. इन सभी के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है. इस नोटिस को लेकर सिसोदिया ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि-

‘आपकी सारी रेड फेल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’

शराब कारोबारियों को करोड़ों की छूट देने का आरोप

आबकारी नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में CBI ने अपनी FIR में आरोपी के रूप में 13 लोगों को नामित किया है. CBI ने अपनी FIR में सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया है. CBI ने IPC की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-A (खातों का जालसाजी) के तहत FIR दर्ज की है. सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई है.

इसे भी पढ़ें :