UP के मेरठ में बर्थडे केक काटने की तैयारी कर रहे युवक मनीष प्रजापति को आवाज देकर कुछ युवकों ने घर से बाहर बुलाया. बाहर आते ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में मनीष के पिता ओमप्रकाश ने शिवम, दीपू और हर्ष पर हत्या का शक जताया है.

दरअसल, भावनपुर थाना क्षेत्र के गोकलपुर में रविवार रात मनीष प्रजापति (23) को उसके बर्थडे के दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके पीछे पुराना विवाद होना बताया जा रहा है. इसी झगड़े का फैसला करने के लिए आरोपियों ने मनीष को आवाज लगाकर घर के बाहर बुलाया और उसे गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें : क्या वाकई ऐसा है उपमुख्यमंत्री जी? सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं डिप्टी सीएम पाठक, कह रहे- यूपी की कानून व्यवस्था नंबर वन, अपराधी थर-थर कांप रहे

रविवार को घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी. तभी गांव का ही दीपू एक अज्ञात आरोपी के साथ घर के बाहर पहुंचा और मनीष को आवाज लगाकर बाहर बुलाया. फिर दोनों झगड़े की बात करने लगे. इसी बीच शिवम और हर्ष नाम के युवक बाइक पर वहां पहुंचे. फिर ये वारदात हो गई.

मनीष ने पहले किया था हमला

जानकारी के मुताबिक हर्ष बीती 27 जनवरी को चचेरे भाई शिवम और दोस्त दीपांशु के साथ कुछ सामान खरीदने गया था. आरोप है कि यहां मनीष ने अपने साथी आयुष, विशाल और दीपक समेत करीब 20 अज्ञात के साथ मिलकर तीनों पर हमला कर दिया था. जब थाने में मामले की शिकायत की गई तो इसी मामले के निपटारे की बात दोनों पक्षों में चल रही थी.

तुम गलत जगह फंस गए…

इसे भी पढ़ें : सर नमस्ते, मुझे अच्छे नंबर से पास करना! बच्चों ने टीचर से इस तरह मांगे Marks, एक ने दादाजी का करा दिया देहांत, पढ़कर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

परिजनों के मुताबिक आरोपी बीते कुछ दिनों से मनीष को धमकी दे रहे थे. चौकी में भी आरोपियों ने मनीष के पिता को कहा था कि अपने बेटे के कफन का इंतजाम कर लेना, मनीष को गोली मारेंगे. आरोप है कि पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उल्टा उन्हें ही कहा था कि तुम गलत जगह फंस गए.