Mahadev Online Betting App: महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप में एक एक करके फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. इसमें कई सुपरहिट एक्टर हैं कुछ यूट्यूबर के नाम सामने आ चुके हैं. अब इस फिहरिस्त में एक और नाम शामिल हो गया है, जो हाल ही में बिग बॉस ott से बेहद सुर्खियां बटोरी हैं. यह नाम मनीषा रानी का है, ईडी ने एक पार्टी की भी छान बीन की है, जिसमें मनीषा का नाम भी है.
ऑन लाइन सट्टा (Mahadev Online Betting App) में ईडी द्वारा मामले में पूछताछ के लिए रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरेशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसे बॉलीवुड ए-लिस्टर्स को बुलाए जाने के बाद भी और लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसमें बिग बॉस ओटीटी 2′ की मनीषा रानी भी शामिल हैं.
खबर है की शादी के अलावा भी ईडी को एक पार्टी के बारे में पता चला. पार्टी इसी साल अप्रैल 2023 में थाईलैंड के फुकेट शहर में आयोजित की गई थी. ये पार्टी आईपीएल 2023 की ग्रैंड ओपनिंग के लिए रखी गई थी. इस पार्टी में तकरीबन 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शामिल हुए जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी शामिल थी.