दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कई आरोप लगाये. मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद की है. मनमोहन सिंह ने यह बाते कांग्रेस के 84वें महाअधिवेशन में कही. जो कि दिल्ली में आयोजित किया गया है और इसका आज दूसरा दिन है.
मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात के लिए भी मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मनमोहन सिंह महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए ‘जम्मू-कश्मीर में परिस्थितियां बिगड़ती जा रही हैं. सीमा पार आतंकवाद भी बढ़ा है और आंतरिक आतंकवाद में भी इजाफा हुआ है. यह हम सभी नागरिकों के लिए चिंता की बात है. मोदी सरकार इन समस्याओं से निपटने का कोई समाधान नहीं तलाश पाई’ पूर्व पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. लेकिन हमें वहां की कुछ समस्याओं को भी समझना होगा और उनसे गंभीरता के साथ निपटना होगा.
मनमोहन सिंह ने इस दौरान मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर भी जमकर हमला किया. मनमोहन सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्री लंका, चीन या नेपाल के साथ हमारी समस्याएं हो सकती हैं,, लेकिन इन्हें बातचीत से ही हल किया जा सकता है. पाकिस्तान की बात करें तो हमें मानना होगा कि वह हमारा पड़ोसी देश है. इसके साथ ही हमें उसे यह समझाना होगा कि आतंकवाद का रास्ता उसके लिए ठीक नहीं है.’
मनमोहन सिंह आज इतने पर ही नही रूके उन्होंने युवाओ के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा. मनमोहन सिंह ने कहा कि’जब मोदी जी चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब किए गए उनके वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां दिए जाने का वादा किया था. लेकिन अब तक 2 लाख रोजगार के अवसर भी नहीं दिखे हैं.’