दिल्‍ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कुछ समय के लिए राज्यसभा से बाहर रहना पड़ सकता है। क्योंकि उनकी सदस्यता जून में समाप्त हो रही है। मनमोहन पांच बार से राज्य सभा सदस्य हैं। मौजूदा कार्यकाल 14 जून को पूरा हो रहा है।

चुनाव आयोग ने असम से राज्यसभा की दो सीटों को भरने के लिए सात जून को चुनाव की घोषणा की है। एक सीट से मनमोहन तो दूसरी से एस कुजूर सांसद हैं।

गौरतलब है कि असम में बीजेपी सत्ता में है और कांग्रेस के पास इतनी संख्या नहीं है कि वह फिर से सिंह को राज्यसभा में भेज सके। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी यहां से केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को सदन भेज सकती है।

जुलाई में राज्यसभा की छह सीटें तमिलनाडु से खाली हो रही हैं। यदि कांग्रेस चाहे तो द्रमुक वहां से सिंह को एक सीट दे सकती है। वर्ना उन्हें अप्रैल 2020 तक इंतजार करना पड़ सकता है जब 55 सीटें खाली होंगी।