राजकोट. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर वर्तामान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आरोपों की बौछार की है. मनमोहन सिंह ने राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार पर कई संगीन आरोप लगाये है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि जब यूपीए काल में जिस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे उससे सख्ती से निपटा गया लेकिन भाजपा के मामले में यह नहीं कहा जा सकता. भाजपा सरकार ने अपने शासन में भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं की.
Whoever faced corruption allegations during UPA was dealt with strictly, but the same cannot be said about BJP, they have not acted on corruption in their rule: Dr.Manmohan Singh pic.twitter.com/H1KXMekAgA
— ANI (@ANI) December 7, 2017
इसके अलावा मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदीजी ने कहा कि उन्होंने मेरे साथ नर्मदा मुद्दे पर चर्चा की थी. लेकिन मुझे इस बारे में याद नहीं कि उनसे बात भी हुई थी. जबकि वे जब भी मुझसे मिलना चाहते थे. मैंने कभी इंकार नहीं किया है. उनसे मिलने को मैं हमेशा तैयार रहता था क्योंकि प्रधानमंत्री होने के नाते सभी मुख्यमंत्रियों से मिलना मेरी जिम्मेवारी थी.
Modiji says he took up Narmada issue with me but I don't remember him talking to me about this issue, though whenever he wanted to meet me I never refused,was always ready as being PM it was my responsibility to meet all CMs: Dr.Manmohan Singh pic.twitter.com/0dUqcmRDf5
— ANI (@ANI) December 7, 2017