#MannKiBaat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) मन की बात कार्यक्रम के जरिए से एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) मन की बात कार्यक्रम के जरिए से एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया. यह मन की बात का 49वां संस्करण था. इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. मोदी ने कहा, इस 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती और भी विशेष होगी. इस दिन सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हम Statue of Unity राष्ट्र को समर्पित करेंगे.  Statue of Unity की तारफी करते हुए मोदी ने बताया, ये प्रतिमा अमेरिका की स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी दोगुनी ऊंची है. ये प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंती प्रतिमा है.

पीएम मोदी ने पेरा एथलीट नारायण ठाकुर की तारीफ की साथी है भारतीय हॉकी टीम को जीत की बधाई दी. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल मैच में भारत ने जापान को 3-2 से हराया था.

इससे पहले पिछले महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित हुए मन की बात के 48वें संस्करण में पीएम मोदी ने आतंकवाद की आड़ में युद्ध चलाने वालों को कड़ा संदेश दिया था.  कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत शांति में विश्वास करता है और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर सम्मान से समझौता करके नहीं.

प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारी नज़र किसी और की धरती पर कभी भी नहीं थी. यह तो शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता थी. सेना के योगदान की सराहना करते हुए मोदी ने कहा था कि शायद ही कोई भारतीय हो सकता है जिसको सशस्त्र बलों पर, सेना के जवानों पर गर्व न हो. प्रत्येक भारतीय, चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, पंथ या भाषा का क्यों न हो, वह सैनिकों के प्रति अपनी खुशी अभिव्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए तत्पर रहता है.