आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसमें कई बड़े और अहम फैसले लिए गए है। इस दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब शॉप एंड कमर्शियल एक्ट 1958 में संशोधन करने को मंजूरी देते हुए बैठक में मजदूरी करने वालों के पक्ष में भी राहतभरा निर्णय हुआ है।
भगवंत मान ने कहा कि अब सिर्फ छह महीने में एक बार जानकारी देनी होगी कि उनके पास कितने वर्कर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि अभी मौजूदा समय में ओवर टाइम की सीमा तीन महीने में 50 घंटे थी अब इसे बढ़ाकर 144 घंटे कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि एक वर्कर अपने काम करने के घंटे से अधिक समय काम करके अतिरिक्त आय अर्जित करना चाहता है तो उसके बाद वह ऐसा कर सकता है। साथ ही ओवर टाइम के लिए उसे मिलने वाले वेतन के प्रति घंटे से दो गुना राशि दुकानदार या कमर्शियल संस्थान के मालिक को वर्कर को देनी पड़ेगी।

काम करने पर अब मिलेगा पैसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई दुकानदार या संस्थान का मालिक अपने वर्करों को तय समय से ज्यादा काम करवाता है और दोगुणा पैसा भी नहीं देता तो वह लेबर इंस्पेक्टर के पास जाकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पहले उन्हें लेबर कोर्ट में जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में संशोधित बिल पेश किया जाएगा तो उससे पहले सभी स्टेक होल्डर से बात की जाएगी। अब काम में देरी भी नहीं होगी साथ ही अब श्रमिकों को न्याय भी मिलेगा।
- सीएम की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट, विपक्षी के नेता भी दिखे उत्साहित, कांग्रेस विधायक ने जताया स्वागत और आभार
- Rajasthan News: शिकारियों ने गर्भवती ऊंटनी को मारी गोली, गर्भस्थ शावक की भी मौत
- राजधानी में बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का थाना चलो अभियान, वैदिका सागर की हत्या पर किया आजाद चौक थाना का घेराव
- खटीमा को सीएम धामी की सौगात, 33 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया लोकार्पण
- IND vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल ने राजकोट में शतक जड़कर रचा नया इतिहास, इस मामले में अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे, सेलिब्रेशन हुआ वायरल


