कुंदन कुमार/पटना। बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी की माता जी को गाली देने के मामले में विपक्ष पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार दुखी है क्योंकि पीएम मोदी की मां के निधन के बाद भी उन्हें गाली दी गई। तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटिया हरकत की निंदा करने के बजाय इसे सपोर्ट किया है।

बिहारियों के अपमान पर तिवारी का गुस्सा

मनोज तिवारी ने कहा, हमारी आत्मा रो रही है गाली देना किसी भी स्थिति में सही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहारियों की तुलना बीड़ी से करने पर वे बेहद आक्रोशित हैं। कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधते हुए तिवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहार से बदला ले रही है और उसे यह माफ नहीं किया जाएगा।

लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखी टिप्पणी

मनोज तिवारी ने लालू यादव के ट्वीट पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा लालू जी के बेटे को बिहार और देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार को गाली देने वालों को बीजेपी छोड़ेगी नहीं। तेजस्वी यादव को लेकर तिवारी ने कहा कि क्या ऐसे लोग जो मां-बहन को गाली देते हैं सीएम का चेहरा बन सकते हैं?

पीएम मोदी की तारीफ और राहुल गांधी पर तंज

तिवारी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी विकास पुरुष हैं, जिन्होंने देश भर में सड़कें, पुल, एयरपोर्ट और अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया है। उन्होंने कहा भारत को कोई झुका नहीं सकता। इस दौरान राहुल गांधी पर तंज करते हुए तिवारी ने कहा तेजस्वी यादव पर सवाल होते ही राहुल गांधी चुप हो जाते हैं। इनकी नीयत बिहार के विकास की नहीं है।

चुनाव और स्टार चेहरों पर तिवारी का बयान

बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के राजनीति में आने पर मनोज तिवारी ने कहा, “सबको शुभकामनाएं।” पवन सिंह के बीजेपी में लौटने के सवाल पर उन्होंने कहा, समय का इंतजार कीजिए।

जितन राम मांझी और एनडीए गठबंधन पर बयान

तिवारी ने जितन राम मांझी को एनडीए का मजबूत स्तंभ बताया और कहा परिवार में खटपट होती है लेकिन एनडीए एकजुट है। उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर मांझी और चिराग पासवान के बीच विवाद लोकतंत्र का हिस्सा है और यह सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।

तेजस्वी के 20 साल के हिसाब वाले पोस्ट पर जवाब

मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव के 20 साल के हिसाब वाले पोस्ट का जवाब देते हुए कहा यह 20 साल मंगल राज था, अपहरण और जंगलराज नहीं उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता के 15 साल और डिप्टी सीएम रहते समय के कामकाज का भी हिसाब देना चाहिए।

बिहार बदल रहा है: मनोज तिवारी

अंत में मनोज तिवारी ने यह कहा बिहार बदल रहा है अभी और बदलाव बाकी है। उन्होंने राज्य की वर्तमान स्थिति को सकारात्मक बताते हुए इसे विकास के रास्ते पर बढ़ता हुआ राज्य कहा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें