मनीष सोनी. अम्बिकापुर. बीते दिवस शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का पहला दिन रंगारंग कार्यक्रमों से लबरेज और यादगार रहा. सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का शुभारम्भ किया. इस भव्य आयोजन में स्थानीय कलाकारों, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और देशभर के मशहूर कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों ने समा बांधा. कार्यक्रमों में पार्श्व गायिका सुमेधा करम्हे स्टार कॉमेडियन चिराग वाधवानी, कोलकाता डांस ग्रुप, नगपुरिया डांस ग्रुप एवं कत्थक नृत्यांगना पलक तिवारी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई.
मैनपाट के अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाते हजारों की संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक महोत्सव में शामिल हुए. कलेक्टर किरण कौशल ने पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से महोत्सव के अवसर पर आयोजित रोमांचक खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया है कि मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, दलदली, उल्टापानी, फिश प्वाइंट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिष्चित की गई है. इसके साथ ही मैनपाट में रैपलिंग, बोटिंग, आर्चरी, ट्रमपोलिन, बैडमिंटन, रिवर क्रॉसिंग, ए.टी.वी. पैराग्लाईडिंग, फ्लाईंग फॉक्स आदि रोमांचक खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. महोत्सव स्थल पर सभी प्रकार के फूड स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि पर्यटक सभी प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें.
आज आयोजित कार्यक्रम : महोत्सव के दूसरे दिवस याने आज भी भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. शनिवार को प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रमों में मशहूर गायक अमित साना तथा साहित्य प्रेमियों को दृष्टिगत रखकर दिल्ली, मुम्बई एवं छत्तीसगढ़ के मशर कवि सुरेन्द्र दुबे, चिराग जैन, शंभू शिखर, महेश दुबे की उपस्थिति में कवि सम्मेलन तथा स्लो लॉयन तिब्बती डांस शामिल हैं.
रविवार को आयोजित कार्यक्रम : महोत्सव के समापन अवसर पर यास्मीन सिंह एवं टीम के द्वारा ‘‘द डिवाइन कृष्णा‘‘ की प्रस्तुति, लेजर बीम डांस, भोजपुरी के मशहूर गायक पवन सिंह के साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.