नितिन नामदेव, रायपुर. नया रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) का आज आगाज हुआ. यह आयोजन रायपुर में पहली बार हो रहा है. पहला मैच बंगाल टाइगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच हो रहा है. बंगाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है और 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना चुके हैं.
मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ. वहीं इस आयोजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह नहीं दिख रहा. सीसीएल लीग मैच का टिकट सोमवार से पेटीएम पर हुआ उपलब्ध था. स्टेडियम में सीटें खाली पड़ी है. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में देशभर के तमाम फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार शामिल हो रहे हैं.
मैच खलने आए हैं बाॅबी देओल, सोनू सूद समेत कई अभिनेता
दो दिवसीय मैच का आज पहला दिन है. अभिनेता सोनू सूद, सोहेल खान, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, सुदीप चिच्चा सहित अन्य कलाकार मैच खेलने रायपुर पहुंचे हैं. यह मैच रात 11 बजे तक चलेगा.
दुनिया में अब तक कहीं भी नहीं खेला गया है CCL
बता दें कि CCL 2023 का एक नया प्रारूप है, जो दुनिया में कहीं भी नहीं खेला गया है. T20 मैच में प्रत्येक टीम टेस्ट मैच की तरह ही 2 पारियां खेलेगी, लेकिन प्रत्येक पारी अधिकतम 10 ओवर की होगी. पावर प्ले प्रत्येक पारी के पहले 3 ओवरों के लिए लागू होगा. पहली पारी में 1, 2 और 3 स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले बल्लेबाज को दूसरी पारी में 1, 2 और 3 स्थान पर बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वे दूसरी पारी में नंबर 4 से ही बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. पहली पारी के पावर प्ले में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज दूसरी पारी के पावर प्ले में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं.
यहां देखें लाइव –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक