दिल्ली.  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आज वितरण होना है. इसके लिए कई जाने माने कलाकार और उनके परिजन दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बीच खबर मिल रही है कि इस पुरस्कार समारोह को लेकर 60 कलाकारों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इन कलाकारों ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि इस बार महज 11 अवॉर्डस ही राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किया जाएगा. बाकी का वितरण सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर करेंगे.

इस बारे में कलाकारों ने फिल्म फेस्टिवल के निदेशक, राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना और प्रसारण मंत्रायल को एक लेटर लिखा है कि इस बात से वो बहुत ही निराश हैं. उनका विरोध इस बात को लेकर है कि उन्हें सिर्फ एक दिन पहले इस बात का पता चला कि राष्ट्रपति सभी पुरस्कार नहीं देंगे. लेटर में कहा गया है कि उन्हें लगता है कि उनके साथ विश्वासघात किया जा रहा है. इस पूरे मामले में नाराज कलाकारों ने 65 वर्षों से चली आ रही परंपरा को एक ही झटके में बदलने का आरोप लगाया.