अजयारविंद नामदेव,शहडोल। बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. कहने को शहडोल संभाग में कई बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हैं. मुख्यालय से लगे विचारपुर में अल्ट्राटेक कोयला उत्पादन संचालित है. जहां स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने को लेकर कांग्रेशस ने कंपनी को आड़े हाथों लेते हुए घेराव कर विरोध जताया. साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द ही शहडोल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दें. इसके अलावा सी.एस.आर और डीएमएफ फंड का सही उपयोग करे, नहीं तो कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

संभागीय मुख्यालय शहडोल में SECL कोल माइंस से लेकर रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट, ओरियंट पेपर मिल सहित विचारपुर अल्ट्राटेक कंपनी संचालित है. बावजूद इसके शहडोल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं हो रहा है. जिससे शहडोल का युवा रोजगार के लिए भटक रहा या फिर पलायन कर अन्य राज्य में मजदूरी कर रहा है. जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस ने जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर बिचारपुर में संचालित अल्ट्राटेक कंपनी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

MP मिशन-2023: बीजेपी-कांग्रेस के बाद अब इस पार्टी ने महिलाओं को हर महीने तीन हजार देने का किया वादा

शहडोल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अल्ट्राटेक कंपनी में विरोध जताया. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द ही शहडोल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे. सी.एस.आर और डीएमएफ फंड का सही उपयोग करे, लरना कांग्रेस विरोध कर उग्र आंदोलन करेगी.

ग्वालियर में खड़े डंपर से टकराई तेज रफ्तार बस: करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल, दो लोगों की हालत गंभीर

इस पूरे मामले में बिचारपुर में संचालित अल्ट्राटेक कंपनी के जीएम सैय्यद कादरी खुद का बचाव करते नजर आए. स्थानीय लोगों को रोजगार देने साथ-साथ सी.एस.आर और डीएमएफ फंड का सही उपयोग करने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus