काम के सिलसिले में जो भारतीय लोग UAE जाते हैं उन्हें वीजा लेना पड़ता हैं. जिन्हें यहां ज्यादा समय रहना होता है, वो गोल्डन वीजा लेते हैं. दरअसल, UAE की सरकार ने बॉलीवुड के कई सितारों को गोल्डन वीजा (Golden Visa) से सम्मानित किया है. आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड के किन लोगों को ये गोल्डन वीजा मिला है.

इन स्टार्स को मिल चुका हैं गोल्डन वीजा

UAE सरकार ने सबसे पहले शाहरुख खान (Shahrukh khan) को गोल्डन वीजा (Golden Visa) से सम्मानित किया था. जिसके बाद ये सलमान खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, कृति सेनन, बोनी कपूर, रणवीर सिंह, कमल हासन, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, वरुण धवन, फराह खान, जॉनी लीवर, ममूटी, सोनू सूद, संजय कपूर, जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, अंशुला कपूर, आर पार्थिबन, तृष्णा कृष्णन, के एस चित्रा, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, भूषण कुमार, दिव्या कुमार, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अमला पॉल और मौनी रॉय जैसे स्टार्स को गोल्डन वीजा मिल चुका हैं. Read More – Today’s Recipe : कच्चे आम की जैली लगती है बहुत स्वादिष्ट एयर रिफ्रेशिंग, इस रेसिपी से करें Try …

जानिए क्या है ‘गोल्डन वीजा’

बता दें कि साल 2019 में UAE की सरकार ने गोल्डन वीजा (Golden Visa) लांच किया था. ये वीजा दुनियाभर के डॉक्टर, वैज्ञानिक, संस्कृति और कला के रचनात्मक लोग एथलीटों, डॉक्टरेट डिग्री धारक विशेष हस्तियों को प्रदान किया जाता है और इस वजह से बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जिन्हें ये वीजा मिल चुका है. गोल्डन वीजा (Golden Visa) 5 से 10 साल तक के लिए वैलिड होता हैं.

‘गोल्डन वीजा’ का फायदा

गोल्डन वीजा (Golden Visa) कोई नार्मल वीजा नहीं हैं इस वीजा को पाने वाले शख्स को UAE की तरह से सिक्योरिटी दी जाती है, साथ ही यूएई में रहकर वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकता है. वहीं ये शख्स अपने परिवार के लोगों को अपने साथ UAE में रख सकता है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

वहीं गोल्डन वीजा (Golden Visa) को पाने वाला शख्स कहीं भी हो अगर वो UAE सरकार की मदद मांगता है, तो सरकार पोलिटिकल लेवल पर उसकी मदद करेगी. जिन लोगों के पास ये वीजा है वो लोग इस वीजा के जरिए UAE में बिजनेस कर सकते है, साथ ही यूएई में उन्हें ओनरशिप मिल जाती है साथ वो इन्वेस्टर की जरूरत भी नहीं पड़ती है.