कर्नाटक. कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है. कर्नाटक की रण के लिए सुबह से ही मतदाता मतदान करने पहुंच रहे थे. मतदान करने के लिए जहां प्रदेश की जनता उत्साहित दिख रही है वहीं प्रदेश की राजनीति से लेकर खेल जगत से जुड़ी जानी मानी हस्तियों ने भी अपना वोट डाला है. 3 बजे तक 56% लोगों किया मतदान.
इन हस्तियों ने डाला वोट
सुबह होते ही लोगों का मतदान के प्रति रुझान भी देखने को मिला. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी की जीत का दावा भी किया. राजनीतक दलों के दिग्गजों के साथ-साथ खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वह अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने सभी से वोट डालने की अपील की. अनिल कुंबले के बाद राहुल द्रविड़ ने भी अपने वोट का प्रयोग किया.
We have!!! Have You!!! #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/QRyui7xVwV
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 12, 2018
राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धरमैया दो जगहों से चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी भी दो जगहों से रामनगर और चन्नपटना से चुनाव मैदान में हैं. कुमारस्वामी ने रामनगर में अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. उन्होंने वोट डालने के बाद कहा कि कर्नाटक में जनता दल सेकुलर की बहुमत वाली सरकार बनेगी.
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ हासन के होलनरसीपुरा में मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला.
वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही शिमोगा के शिकारपुर में अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को 140 से अधिक सीटें आ रही हैं और 17 मई को राज्य में उनकी सरकार बन रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बसावानगर में अपना वोट डाला. उसके बाद कहा कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बमुश्किल 60-70 सीटें ही आएंगी.
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने भी सिरसी में लाइन में खड़े होकर वोट डाला.
राज्य में शांति और निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने भारी तैयारियां की हैं. इसके लिए 3.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इस बार एक मोबाइल ऐप के जरिए पहली बार मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार की स्थिति के बारे में भी जान पाएंगे.
शादी से पहले डाला वोट
बेलगावी जिले की तहसीलदार मानवी की वोटिंग वाले दिन शादी थी. हालांकि शादी के मंडप पर जाने से पहले वह पोलिंग बूथ में आकर अपना वोट डाली. मानवी की शादी मनीष हाडे से होने जा रही हैं. मानवी ने कहा कि शादी से पहले वोट डालना ज्यादा जरूरी है. मानवी के अलावा भी कई लोग किसी भी हालत में वोट देने पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं.
राज्य में इतनी है जनसंख्या
राज्य में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता जिनमें 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर हैं आज 2600 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए वोट डाल रहे हैं.