PM Modi Visit to Madhubani: पीएम मोदी आज गुरुवार (24 अप्रैल) को बिहार दौरे पर हैं. जहां, वह मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर काफी दिनों तैयारियां चल रही थी. हालांकि इस बीच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
पीएम के स्वागत में नहीं बजेंगे ढोल-नगाड़े
पीएम मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मधुबनी आएंगे और तय समय पर ही वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि इस दौरान सभा स्थल मंच पर उनके स्वागत को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं होगा. स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें फूल-माला या कोई स्मृति चिन्ह नहीं भेंट किया जाएगा. इसके साथ ही उनके स्वागत को लेकर कोई ढोल-नगाड़ा भी नहीं बजेगा. इसके बजाय पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को सादगी के साथ मनाने का फैसला लिया गया है. इस बात की जानकारी जदयू नेता ललन सिंह और संजय झा ने दी है.
आतंकवाद पर दे सकते हैं कड़ा संदेश
आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस मधुबनी दौरे को भव्य बनाने का प्लान था. पहले खुली जीप में पीएम मोदी और सीएम नीतीश को मंच तक लाने की योजना थी. हालांकि इसे भी स्थगित कर दिया गया है. अब पीएम मोदी बिहार आएंगे रैली को संबोधित करेंगे और वापस चले जाएंगे. पीएम मोदी इस दौरान मंच से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोश लोगों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. साथ ही आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का कड़ा संदेश भी दे सकते हैं.
पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित
वहीं, दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पीएम मोदी आज गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. खास तौर से नेपाल और बांग्लादेश से सटे सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें