नई दिल्ली। कांग्रेस नेता हाजी आमिल मलिक और भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज व उनकी पत्नी सरोज भारद्वाज सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने इन सभी को टोपी और पटका पहनाकर आप में शामिल किया. आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी हर तरफ से लोगों का विकल्प बनकर आगे आ रही है. लोग खुलकर केजरीवाल को नया विकल्प बता रहे हैं. यह जो यात्रा है, वह साधारण नहीं है. इसमें दिल्ली के मॉडल ने सिद्ध करके दिखा दिया है कि यदि नीयत ठीक हो, तो सबकुछ हो सकता है. दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की आज दुनियाभर में चर्चा हो रही है. जिसने दिखा दिया कि बेहतरीन शिक्षा बिना पैसे खर्च किए भी उपलब्ध हो सकती है, वो भी अमीर-गरीब सभी के लिए.

केजरीवाल सरकार स्कूल वैक्सीनेशन में अव्वल, 3 हफ्ते से भी कम समय में 15 से 18 वर्ष के 90 फीसदी स्टूडेंट्स का हुआ कोरोना टीकाकरण

 

‘आप’ के मुताबिक अलग-अलग पार्टियों और अलग-अलग कुनबों से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. जो लोग ईमानदारी से समाज की सेवा करना चाहते हैं और दिल्ली व देश में विकास देखना चाहते हैं, वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उसी श्रृंखला में आज कांग्रेस नेता हाजी आमिल मलिक और भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज व पत्नी सरोज भारद्वाज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आमिल मलिक करावलनगर विधानसभा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके हैं. वह बाबरपुर जिला के महासचिव भी रह चुके हैं.

डेथ रेट ने बढ़ाई चिंता: दिल्ली में कोरोना के मामले घटकर 5 हजार 760 पर आए, लेकिन मौतें 30 से ज्यादा

 

सुरेश भारद्वाज ने बीजेपी में बिताया है लंबा समय, कई जिम्मेदारियों का कर चुके हैं निर्वहन

वहीं सुरेश भारद्वाज जी गांधीनगर विधानसभा से हैं. उन्होंने 1969 से अबतक भाजपा में एक लंबा समय बिताया है. अब तक वह भाजपा से शाहदरा जिला कार्यकारिणी सदस्य थे. 2014-2021 तक गांधीनगर विधानसभा से बूथ संयोजक रहे. 2007 में जिला शाहदरा से भाजपा जिला मंत्री थे. 2000-2005 तक रघुवरपुरा मंडल के भाजपा अध्यक्ष रहे. इसके अलावा भी वह पिछले किई वर्षों से भाजपा के अहम पदों का भार उठा चुके हैं. उनकी पत्नी सरोज भारद्वाज भी भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखती हैं. इन्होंने भी अपने जीवन के कई वर्ष भाजपा को दिए हैं. 1995 से अब तक वह भाजपा में कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभाती आई हैं. 2012 से अब तक रघुवरपुरा मंडल से भाजपा समिति अध्यक्ष रही हैं. 2012 के निगम चुनाव में वॉर्ड 236 रघुवरपुरा से निर्दलीय उम्मीदवार निगम पार्षद चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें 1862 वोट प्राप्त हुए. इसके अलावा भी अन्य कई अहम पदों का भार अदा किया है.

 

सोमनाथ भारती ने सभी नेताओं का किया स्वागत

सोमनाथ भारती ने कहा कि मैं सभी आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं. मुझे बेहद खुशी है कि बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ता आज हमारी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति का दामन थामा.