रायपुर. रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक बुधवार को प्राधिकरण के कार्यालय में सम्पन्न हुई. जिसमें प्राधिकरण ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिसकी जानकारी प्रधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी.
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बोरियाखुर्द में रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कम आय वर्ग के लिए छोटे आकार के आवासीय प्लॉट विकसित किए जाएंगे. ट्रांसपोर्ट नगर रावतभाटा में 2 एकड़ वाले एक बड़े व्यवसायिक प्लाट को छोटे व्यावसायियों को आवंटन के लिए काटकर कई प्लॉट बनाये जाएंगे. रायपुर में फ्लैट्स के निवासियों को रखरखाव और संधारण के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी. कमल विहार के प्लांट बिक्री के नये डिस्काउंट मॉडल पर फिर से छूट दी जायेगी. केंद्र सरकार द्वारा लागू रेरा में पंजीकृत एजेंट को प्राधिकरण की विक्रय योग्य संपत्तियों को विक्रय करने के लिए नियुक्ति किया गया है.
श्रीवास्तव ने बताया कि कमल विहार में 1900 में से बचे लगभग 700 प्लाट बेचने के लिए प्राधिकरण में एक बार फिर से डिस्काउंट मॉडल को अपनी स्वीकृति दी है. इसमें आवेदकों को 2% से 25% तक की छूट दी गई है साथ ही विकसित हो रहे सेक्टरों में 5% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
इस बैठक में आरडीए के उपाध्यक्ष गोवर्धन खंडेलवाल,रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महादेव कावरे,अतिरिक्त सीईओ एस आर दिवान और मुख्य अभियन्ता जे एस भाटिया सहित विभिन्न विभागों के सदस्य उपस्थित थे.
बैठक दौरान लिए गये महत्वपर्ण निर्णय:—
आवास एवं बिजनेस के छोटे भूखंड कटेंगे.
कमल विहार में प्लाट खरीदने फिर से डिस्काउंट मॉडल की छूट 28 फरवरी तक.
रायपुर के निवासी संभालेंगे अब फ्लैट्स के रख-रखाव की जिम्मेदारी.
रायपुरा के 120 फ्लैट रखरखाव के लिए मासिक शुल्क का किया गया निर्धारण.
रेरा एजेंटों की आरडीए में नियुक्ति होगी.
5000 वर्ग फुट के बड़े प्लॉट का आवंटन 50% में, शेष राशि का भुगतान 2 सालों में.
ईडब्ल्यूएस एलआईजी फ्लैट का निर्माण करने वाली एजेंसी पर लगी मुहर.
122.59 करोड़ की लागत से बनेंगे 1755 ईडब्ल्यूएस एलआईजी फ्लैट्स.
बोरियाखुर्द विकास के लिए 11.82 करोड़ की स्वीकृति.