शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का फेरबदल हुआ है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहन सहायक सेनानी और एसडीओपी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है. गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के तबादले का आदेश जारी किया है.
सुनील कुमार पाटीदार को ईओडब्ल्यू में सहायक महानिरीक्षक बनाया गया है. राकेश खाखा रतलाम के एडिशनल एसपी बनाए गए. अमित कुमार बट्टी, संदीप नरवाल डीएसपी ईओडब्ल्यू बनाया गया. अभिलाष कुमार भलावी एसडीओपी रतलाम, मधुर वीणा गौर, अजय दुबे, पवन कुमार सिंघल को EOW में कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू बनाया गया है.
राकेश कुमार पांडे को राजभवन सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर पदस्थ किया गया है. इन टीआई को डीएसपी पद का मेला प्रभार मिला है. निरीक्षक सेलजा गुप्ता को ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया है. सुबोध लोखंडे छठवीं बटालियन जबलपुर कार्यवाहक सहायक सेनानी होंगे. सरोज कुमारी पुलिस महा निरीक्षक रेंज बालाघाट कार्यालय में कार्यवाहक डीएसपी बनाई गई. एनएस ठाकुर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन के ऑफिस में कार्यवाहक डीएसपी बनाकर पदस्थ किए गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक