अजय शर्मा,भोपाल। 2000 के नोटों को लेकर देश भर में चर्चा और कयासों का दौर चल रहा है. आरबीआई की नोटों को लेकर अपनी दलीलें हैं. अपनी साफगोई है, लेकिन बाजार में पूरी तरीके से इस 2 हजार के नोट को लेकर भ्रम की स्थिति है. आरबीआई भले कहे की नोट अभी चलन में रहेंगे. 3 महीने तक आप नोट को बैंक में जमा कर सकते हैं. 2 हजार का नोट टेंडर जारी रहेगा. लेकिन बाजार की हकीकत ठीक इसके उलट है. रोजमर्रा की जरूरत और बाजार के बड़े कारोबारियों ने इन नोटों से तौबा कर ली है. हालात यह है कि 2 हजार का नोट देखते ही व्यापारी खाना, दवाई, किराना जैसी मूलभूत जरूरत के सामान इमरजेंसी का हवाला देने पर भी देने को तैयार नहीं है. 2 हजार के नोट को लेकर lalluram.com के लिए अजय शर्मा ने राजधानी भोपाल के तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में रियलिटी चेक किया कि वाकई नोट को लेकर मौजूदा दौर में क्या स्थिति है ? जो सच सामने आया भोपाल के बाजारों का आप भी देखिए.

यहां क्लिक कर देखें वीडियो- 👉🏻 https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1206117796719335/

नजारा-1 विष्णु चाईनीज फ़ास्ट फूड, एमपी नगर

राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन वन में एक बड़े रेस्तरां संचालक ने अपने कर्मचारियों को 2 हजार के नोट ना लेने के साफ निर्देश दे दिये.

नजारा-2 टॉप एन्ड टाउन, न्यू मार्केट

राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्ततम इलाके का टॉप एंड टाउन आइसक्रीम और बेकरी समान का सबसे बड़ा आउटलेट है. भोपाल आने वाला व्यक्ति न्यू मार्केट टॉप एन्ड टाउन जरूर आइसक्रीम खाने जाता है, लेकिन यहां भी आइसक्रीम आउटलेट्स के कर्मचारी ने आइसक्रीम देने से मना कर दिया.

2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू: एक बार में बदले जाएंगे 10 नोट, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं, वो ऐसे बदल सकेंगे नोट

नजारा-3 मेडिकल स्टोर, 6 नंबर मार्केट

भोपाल में 6 नंबर मार्केट सबसे ज्यादा शासकीय अधिकारियों से घिरा हुआ है और यही से कुछ दूरी पर जयप्रकाश हॉस्पिटल है. इन सबके बीच में यहां के मेडिकल संचालक 2 हजार के नोट दे दवाई देने के लिए तैयार नहीं है. नोट को देखते ही उन्होंने पहले तो दवाई के होने का ही मना कर दिया, फिर हवाला दिया कि 2 हजार का नोट है. खुल्ले कहां से लाएंगे. नोट बंद हो गया है. यही हालत अन्य बगल में लगे हुए दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक ने बयां की. दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों ने नोट लेने से मना कर दिया.

नजारा- 4 सागर गेरे रेस्तरां 7 नंबर मार्केट

भोपाल के 7 नंबर मार्केट में सबसे बड़े सागर गेरे संचालक ने अपने सभी कर्मचारियों को 2 हजार का नोट नहीं लेने की हिदायत दे दी है. रेस्टोरेंट संचालक के कर्मचारी को जैसे ही 2 हजार का नोट दिया, तो ऑनलाइन पेमेंट कराने की बात करने लगा या कार्ड स्वाइप करने की दलील देने लगा. नोट नहीं लेने के एवज में उसने यहां तक कह दिया आप खाना खा लो पैसे आराम से दे देना.

2000 का नोट बदलते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें

नजारा-5, किराना दुकान 10 नंबर मार्केट

भोपाल के सबसे पॉश माने जाने वाले 10 नंबर मार्केट में 2 हजार का नोट भी खोखला साबित हुआ. इस पॉश इलाके में पहुंचने के बाद किराना दुकान संचालक 2 हजार का नोट देखकर किराना देने को ही तैयार नहीं है. यही नहीं यहां हमारी टीम में दो किराना दुकानों के संचालक से बात की, दोनों ही सामान देने को तैयार नहीं हुए.

यहां क्लिक कर देखें वीडियो- 👉🏻 https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1206117796719335/

हालांकि 2000 का नोट लेने के कोई मना नहीं कर सकता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आप इस संबंध में तुरंत शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

नोट नहीं लेने पर, ऐसे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत

ग्राहक रिजर्व बैंक के इंटीग्रेटेड लोकपाल योजना के तहत शिकायत दर्ज करा सकते हैं (RB-IOS). इंटीग्रेटेड लोकपाल योजना सर्विस से जुड़ी शिकायतों के तुरंत निवारण के लिए है. ये सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. इसके अलावा अगर कोई दुकानदार भी 2000 के नोट लेने से मना करता है, तो इसकी शिकायत भी आप सबूत के साथ RBI से कर सकते हैं. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने साफ कर दिया है कि कोई भी दुकानदार या वेंडर 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेने से इनकार नहीं कर सकता है. क्योंकि नोट को सर्कुलर से बाहर नहीं किया गया है.

रिजर्व बैंक के अनुसार अगर कोई बैंक 2000 रुपये का नोट लेने से मना करता है, तो आप पहले तो उसी बैंक में मैनेजर से मिलकर शिकायत कर सकते हैं. हर बैंक में शिकायत पुस्तिका होती है, जहां आप इस बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं. बैंक 30 दिनों के भीतर आपकी शिकायत पर जवाब देगा. अगर ऐसा नहीं होता है या फिर आप बैंक के जवाब से खुश नहीं हैं, तो रिजर्व बैंक की वेबसाइट cms.rbi.org.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus