Chirag Paswan: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव से पहले सभी दल अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इस बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कई नेताओं ने उनके चाचा यानी पशुपति पारस की पार्टी राजलोजपा में शामिल हो गए हैं।
रालोजपा में शामिल हुए 38 नेता
गौरतलब है कि बीते दिनों चिराग की पार्टी के 38 नेताओं ने सामूहिक रूप से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिन्होंने आज मंगलवार (29 जुलाई) को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस, प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरवन अग्रवाल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस, प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सरवन अग्रवाल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।
25 जुलाई को दिया था सामूहिक इस्तीफा
आपको बता दें कि बीते 25 जुलाई को खगड़िया के बलुआही में आयोजित एक आपात बैठक के बाद एलजेपी (आर) के नेताओं द्वारा यह सामूहिक इस्तीफा दिया गया था। इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, युवा जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे, उस दौरान शिवराज यादव ने बताया था कि खगड़िया के सभी सात प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक खुला पत्र भी जारी किया गया था।
सांसद पर लगाया था आरोप
इस्तीफा देने वाले नेताओं ने पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा पर अभद्र व्यवहार और कार्यकर्ताओं के अपमान का आरोप लगाया था। शिवराज यादव ने कहा कि, सांसद की अमर्यादित भाषा और व्यवहार से पार्टी के कई कार्यकर्ता आहत हैं, जिससे यह सामूहिक कदम उठाया गया। उन्होंने यह भी बताया था कि इस पूरे मामले की जानकारी एक खुले पत्र के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को दी जा रही है।
एक तरफ चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा होते हुए भी चिराग पासवान बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का दंभ भर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी से 38 नेताओं का इस्तीफा देना और फिर उन सभी नेताओं का उनके चाचा पशुपति पारस की पार्टी में शामिल हो जाना, यह चिराग के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 40 हजार तक बढ़ेगी सैलरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें