2017 में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हो गई है. यहां पर भाजपा-अकाली दल गठबंधन को करारी शिकस्त मिली थी. कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल को सत्ता से बेदखल करके कैंप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में सरकार बनाई थी. राज्य में आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. पंजाब में कुल 117 विधानसभा की सीटें हैं. शिरोमणि अकाली दल को कुल 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था और भाजपा को महज 3 सीटें नसीब हुई थीं.