पंजाब. अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाला है. खबर है कि इससे पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक भारतीय जनता पार्टी में जल्द शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो भाजपा की ताकत और बढ़ जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के कई कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और पंजाबी गायकों समेत कई नामीचीन हस्तियां पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. इनमें से ज्यादातर लोग कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं.
इसे भी पढ़ें – अमृतसर और कपूरथला में बेअदबी मामले में दो लोगों की लिंचिंग, आरोपियों के शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, देश-विदेश के सिख समुदाय में रोष…
सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी कि ये सभी लोग जिनमें चार पंजाबी गायक भी शामिल हैं. वो अगले हफ्ते भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, सूत्रों का यह मानना है कि कई लोग शामिल होने जा रहे हैं. इससे इसमें कुछ समय लग सकता है. लेकिन यह सिलसिला अगले हफ्ते तक शुरू हो सकता है.
बता दें कि पंजाब ने जिस तरह से आतंक और ड्रग्स का सामना किया है, अब उसके समाप्त होने का समय आ गया है. अच्छे लोग जब सरकार में आएंगे तो इन बुराइयों का खात्मा हो सकता है. इससे युवाओं को भी लाभ मिल सकता है. जो लोग शिक्षित हैं, वे विदेशों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, यात्रियों को परेशानी, उद्योगों का भी नुकसान…
बता दें कि पंजाब में माहौल उसी समय से बदलने लगा था, जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू से लड़ते हुए कांग्रेस से त्यागप्तर दे दिया और उन्होंने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन कर लिया. भाजपा ने यह भी घोषणा की है, कि वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी.
पंजाब में अगले साल 2022 में होने हैं विधानसभा के चुनाव
2017 में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हो गई है. यहां पर भाजपा-अकाली दल गठबंधन को करारी शिकस्त मिली थी. कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल को सत्ता से बेदखल करके कैंप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई में सरकार बनाई थी. राज्य में आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. पंजाब में कुल 117 विधानसभा की सीटें हैं. शिरोमणि अकाली दल को कुल 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा था और भाजपा को महज 3 सीटें नसीब हुई थीं.