अमृतसर. मोहाली में शनिवार शाम को एक बहुमंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई और मलबे के नीचे 7-8 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन और पुलिस द्वारा बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार, इमारत में एक जिम चल रहा था, और दूसरी ओर बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, जिससे इमारत की नींव कमजोर हो गई और यह गिर गई.
जिम के खुले होने के कारण बढ़ा खतरा
हादसे के समय जिम खुला था, जिससे वहां मौजूद लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. प्रशासन जिम प्रबंधकों के साथ संपर्क में है.
पुलिस की जानकारी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बताना मुश्किल है कि जिम में कितने लोग मौजूद थे और मलबे में दबे हो सकते हैं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.
सीएम भगवंत मान ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं और प्रार्थना करते हैं कि कोई बड़ा जान-माल का नुकसान न हो. साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की.
घटनास्थल पर डीजीपी और एनडीआरएफ की टीम
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव घटनास्थल पर पहुंचे. एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ सेना ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
10 साल पुरानी इमारत थी
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और गुरुद्वारा सोहाना साहिब के पास स्थित थी. मोहाली की डीसी आशिका जैन ने कहा कि बचाव टीम मौके पर मौजूद है और मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है. मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोग मलबे में दबे हैं. एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक