कुंदन कुमार, पटना। 17 अगस्त से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज समापन होना है। समापन समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता भी इस यात्रा समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए पटना पहुंच रहे हैं, गांधी मैदान से वोट अधिकार यात्रा निकल चुकी है।

तेजस्वी यादव भी राजद कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा कि, हमलोग किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। जनता के वोट चुराने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

TMC की ओर से पहुंचे यूसुफ पठान और त्रिपाठी

टीएमसी नेता यूसुफ पठान महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मैं और ललितेशपति त्रिपाठी यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पर पहुंचे हैं।

कामयाब रही राहुल की यात्रा- गहलोत

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि, राहुल गांधी की यात्रा पूरे बिहार में बहुत कामयाब रही है। इसका संदेश पूरे देश में गया है और लोग समझ चुके हैं कि वोट को लेकर जो चोरी की जा रही है, यह मतदाताओं से उनका बहुत बड़ा अधिकार छीनने वाली बात है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

राहुल के साथ खड़े हैं युवा और गरीब- पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि, बिहार ने नई करवट ले ली है। बिहार में परिवर्तन की आवाज बुलंद है। जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक संविधान सुरक्षित है, लोकतंत्र सुरक्षित है, जनता सुरक्षित है और देश सुरक्षित है। इसलिए राहुल गांधी ने बिहार और देश के अधिकारों की रक्षा के लिए जो यात्रा निकाली है, आज पूरा बिहार, इंडिया गठबंधन के नेता और देश के युवा उनकी तरफ विश्वास के साथ देख रहे हैं। बिहार के युवा और गरीब पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा, खेत में काम कर रही महिलाओं पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 3 की मौत, 4 बुरी तरह झुलसी