पॉलिटिकल डेस्क। इंडिया घटक दलों की आज रांची में बड़ी रैली होने जा रही है। रैली को उलगुलान न्याय महारैली (ulgulan nyaya maharally) नाम दिया गया है। महारैली में लालू यादव (Lalu Yadav), मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इधर महारैली के नाम को लेकर बीजेपी EC के पास पहुंची है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इस तरह के नाम पर आपत्ति जताई है।

Navneet Rana: संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा को बताया ‘नचनिया’, योगी के मंत्री ने किया पलटवार

रांची में आज इंडिया ब्लॉक के दलों की बड़ी रैली होने जा रही है जिसमें 14 दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस रैली का नाम ‘उलगुलान न्याय महारैली’ रखा गया है। उलगुलान का मतलब बड़ा विद्रोह होता है, जो जल,जंगल, जमीन के अधिकार को लेकर बिरसा मुंडा ने शुरु किया था। झारखंड मुक्ति मोर्चा इस रैली की तैयारी में जुटा है।

कौन है हत्यारा… घर में मिली थी भाई-बहन की लाश और घायल मां, अब रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव

दोपहर 2 बजे प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिसमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता फारुक अब्दुल्ला के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा अलावा राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और आम आदमी पार्टी (आप) से संजय सिंह, टीएमसी से डेरेक ओ’ब्रायन, शिवसेना (यूबीटी) से प्रियंका चतुर्वेदी, सीपीआई (एमएल) से दीपांकर भट्टाचार्य भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

EVM-VVPAT: Supreme Court ने पूछा- ईवीएम UK-USA में बंद तो भारत में क्यों हो रहा इस्तेमाल, फिर EC ने दिया मजेदार जवाब

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक