स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है और इस लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलना चाहते हैं. क्योंकि इस लीग में खेलने से पैसा तो मिलता ही है, साथ में मिलता है स्टारडम, अपनी इंटरनेशनल टीम में खेलने से पहले ही खिलाड़ी बन जाता है स्टार. भारत के ही कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो भले ही टीम इंडिया में अबतक नहीं खेल सके हैं. लेकिन आईपीएल ने उन्हें एक अलग ही पहचान दे दी है. तो कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल टीम इंडिया में सेलेक्ट होने का एक अच्छा मंच भी बना. टीम इंडिया ही नहीं दुनिया के और कई देश हैं. जहां आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ियों को अपनी नेशनल टीम में जगह मिली है. शायद इसीलिेए आईपीएल में खेलने के लिए इतना कॉम्पटीशन भी रहता है और इसीलिए इस प्रोफेशनल लीग में मौजूदा समय में दमदार खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका मिलता है. आईपीएल सीजन-11 के लिए ऑक्शन शुरू हो चुका है. रविवार को खिलाड़ियों की नीलामी और होगी. पहले दिन के नीलामी में कई खिलाड़ियों की टीम बदली, तो कई दिग्गजों को कोई टीम ही नहीं मिली. कुछ नाम तो चौकाने वाले रहे.
क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार
पहले दिन के नीलामी में वेस्टइंडीज के धुरंधर टी-20 सुपरस्टार क्रिस गेल को कोई खरीददार नहीं मिला. इससे पहले गेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम से खेलते थे.
मार्टिन गुप्टिल को नहीं मिला खरीददार
पहले दिन के ऑक्शन में न्यूजीलैंड के धुरंधर खिलाड़ी मार्टिल गुप्टिल को भी कोई खरीददार नहीं मिला है, जबकि गुप्टिल वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने का भी कारनामा कर चुके हैं.
लसिथ मलिंगा का नहीं मिला खरीददार
पिछले कई सीजन से मुंबई इंडियंस टीम की जान श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी पहले दिन के नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला है. मलिंगा लगातार मुंबई इंडियंस टीम के लिए बेहतर खेल दिखाते रहे हैं. लेकिन पिछल कुछ समय से चोट से बहुत परेशान रहे हैं.
मिशेल जॉनसन को नहीं मिला खरीददार
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी इस बार पहले दिन के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला है. किसी भी फ्रेंचाईजी ने जॉनसन पर कोई बोली नहीं लगाई.
ईशांत को नहीं मिला खरीददार
मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच खेल रहे ईशांत शर्मा को भी पहले दिन के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने नहीं खरीदा है.
पार्थिव पटेल को भी नहीं मिला खरीददार
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलने वाले पार्थिव पटेल को इस बार पहले दिन के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने बोली नहीं लगाई और ना ही मुंबई इंडियंस की टीम ने रिटेन किया.
नमन ओझा को भी नहीं मिला खरीददार
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ी नमन ओझा को इस बार कोई खरीददार नहीं मिला. पहले दिन के ऑक्शन में नमन पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई.