लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आज 65वां जन्मदिन है। मायावती के जन्मदिन पर कई बड़े दिग्गजों ने उन्हें बधाइयां औऱ शुभकामनाएं दी है.आइए जानते है किस तरह मयावती ने अपने राजनीतिक जीवन का सफर किया है.
राजनीति के अखाड़ें में 1984 में कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की. इसमें मायावती कोर मेंबर के तौर पर जुड़ी। इसी वर्ष पहली बार बिजनौर क्षेत्र से पहली बार सांसद बनी। 1995 में मायावती पहली बार यूपी की मुख्यमंत्री बनी.
मायावती हरदम ही बीजेपी की राजनीति के खिलाफ रहीं, लेकिन 1997 और 2002 में मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्होंने बीजेपी का समर्थन लेना पड़ा, जिसके चलते वह आलोचकों के निशाने पर रही हैं। जातिगत राजनीति के चलते सभी जातियों को साथ लेकर चलने के प्रयास के बाद बसपा ने पहली बार 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री @Mayawati जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2021
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करके प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री औऱ बहुजन सामज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. साथ ही प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य औऱ दीर्घायु की भी कामना की है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो सुश्री @Mayawati जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य, दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 15, 2021
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव ने भी बसपा सुप्रिमो मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की.