रायपुर. नक्सल प्रभावित बीजापुर में चुनाव प्रचार कर लौट रहे सेना के जवानों को माओवादियों के द्वारा निशाना बनाया गया. जिला मुख्यालय से लगे महादेव घाट के पास बुधवार को सुबह हुए हमले में सेना के 6 जवान घायल हो गए थे. नक्सली हमले में घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल लाया गया. जहां भर्ती कर जवानों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक 4 घायल जवानों को काफी गंभीर चोट पहुंची है. घायल दो जवानों को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमे से हेड़ इंजरी के साथ शरीर के अन्य अंगों पर भी गंभीर चोटें पहुंची है. गंभीर रुप से घायल जवानों की कराई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे बीजापुर से 5 किलोमीटर दूर सीआरपीएफ 35 बटालियन कैंप के पास यह घटना घटी है. वहीं बीएसएफ के जवान चुनावी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे थे. तभी नक्सलियों ने सेना के वाहन पर आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया. इस हमले में एक नागरिक समेत 6 के बीएसएफ जवान घायल हो गए है.
नक्सली हमले में घायल जवानों में नरेश सिंह, भवान सिंह, निरंजन सिंह, आलोक सिंह, गणपति वासन और ड्राइवर सुबह हुए नक्सली हमले में घायल हो गए थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lT_RA91kSqk[/embedyt]