पवन दुर्गम. बीजापुर. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार मिल रही सफलता से नक्सली संगठन बौखलाए हुए है. जवानों से इसका बदला लेने के लिए नक्सली जगह-जगह पर आगजनी, मार्ग को बाधित कर पर्चे फेंक रहे है. इसके बाद आज माओवादी संगठन ने एक प्रेस नोट जारी किया है.

माओवादियों ने प्रेस नोट जारी करते लिखा है कि निर्दोष ग्रामीणों को पकड़कर उनकी हत्या की जा रही है, फिर उनकों मुठभेड़ का नाम दे दिया जा रहा है. जबकि मारे गए ग्रामीणों को नक्सलियों से कोई वास्ता तक नहीं है. बीते दिनों साप्ताहिक बाजार में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई. प्रेस में नुलकातोंग एंकाउंटर पर माओवादियों ने कहा कि 6 अगस्त को 15 ग्रामीणों की हाथ-पैर बांधकर उन पर फायरिंग की गई है. उसके बाद इस हत्या को मुठभेड़ में माओवादियों को मार गिराने का दावा कर दिया था.

माओवादियों ने आगे लिखा है कि सुरक्षा बलों पर फर्जी मुठभेड़ और मेट्टागुड़ा में महिलाओं से सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है.  साथ ही नुलकातोंग 15 माओवादियों को ढेर करने के पुलिसिया दावों का माओवादियों संगठन ने खण्डन किया है. साथ ही माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करने का आरोप लगाया है.

माओवादियों ने ये भी आरोप लगाया कि जवान सर्चिंग गश्त अभियान के नाम पर अंदरुनी इलाके में जनता के अस्तवित्व को तोड़फोड़ कर रहे है. उसके साथ ही लूट-पाट तक की घटना को अंजाम दे रहे है. ये सभी आरोप माओवादियों ने जवानों पर लगाए है.