शिवा यादव, सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर से जमकर उत्पात मचाया है. जिले के बड़ेशेट्टी गांव में एक दिन पहले अस्पताल भवन क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं रास्ते को बाधित करने के लिए 6 किमी. में दर्जनों जगह सड़क को खोद दिया. साथ ही बड़े-बड़े पेड़ काटकर मार्ग पूरी तरह बाधित कर दिया. इससे नक्सलियों में दहशत फैल गई.
बताया जाता है कि दो दिन तक नक्सलियों ने सड़क खोदने व पेड़ काटने का काम किया और अस्पताल क्षतिग्रस्त कर दिया. हाल ही में अस्पताल का निर्माण कराया गया था. अस्पताल में फोर्स रूकने की आशंका के चलते नक्सलियों द्वारा भवन क्षतिग्रस्त करने की बात सामने आई है. वहीं कुछ साल पहले नक्सलियों ने इसी गांव में बना हाईस्कूल भवन को भी क्षतिग्रस्त किया था.