पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। नक्सली लगातार अपनी कायराना करतूतों को अंजाम दे रहे हैं. अब उन्होंने धारदार हथियार से कुआकोंडा थानाक्षेत्र के फूलपाड़ में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। लिंगा कुंजाम नाम के ग्रामीण की नक्सलियों ने फूलपाड़ डोमारपारा में हत्या की. मृतक लिंगा कुंजाम का परिवार बहुत पहले से नक्सलियों के निशाने पर था.
बता दें कि मृतक ग्रामीण लिंगा कुंजाम के दोनों बेटे सोनाराम कुंजाम और मुकेश कुंजाम को साल भर पहले भी नक्सलियों ने गांव छोड़ने का फरमान सुनाया था. परिवार पर 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था.
अब कल देर रात कुआकोंडा थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने इस खूनी खेल को अंजाम दिया. इधर गांव में वारदात के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग दहशत में हैं. नक्सलियों के डर से लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने तक नहीं पहुंच रहे हैं. फिलहाल फोर्स घटनास्थल तक नहीं पहुँची है.