Stock Market Today: मुंबई. गुरुवार की सुबह शेयर बाजार ने निवेशकों को झटका दे दिया. ओपनिंग बेल के साथ ही भारी बिकवाली शुरू हो गई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, तेज़ी से नीचे फिसल गए. ट्रेडिंग शुरू होने के शुरुआती 15 मिनट में ही निफ्टी 24,507 के निचले स्तर पर और सेंसेक्स 80,094 तक गिर गया.
भारीवेट स्टॉक्स पर दबाव
बाज़ार खुलते ही कई नामी स्टॉक्स में बिकवाली का माहौल देखा गया. श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, सन फार्मा और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर लाल निशान में चले गए. वहीं बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखाई दिया, जिसने सेंसेक्स और निफ्टी को और नीचे धकेल दिया.

अमेरिकी टैरिफ से बढ़ा संकट
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह बनी अमेरिका का नया टैरिफ झटका. वॉशिंगटन ने बुधवार से भारतीय आयातों पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगा दिया, जिससे निवेशकों का भरोसा डगमगा गया. वैश्विक बाजार से आ रहे कमज़ोर संकेत और लगातार हो रही एफआईआई की बिकवाली ने भी गिरावट को और तेज़ कर दिया.
सुबह 9:30 बजे का हाल
सुबह 9:30 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 647 अंक टूटकर 80,139.54 पर और एनएसई निफ्टी 189 अंक गिरकर 24,522 पर ट्रेड कर रहा था. सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग और आईटी शेयरों पर दिखा.
4.14 लाख करोड़ का मार्केट कैप मिटा
इस करेक्शन का सीधा असर मार्केट कैप पर पड़ा. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर ₹445.80 लाख करोड़ रह गया. यानी सिर्फ एक दिन में करीब ₹4.14 लाख करोड़ का नुकसान हो गया.
गेनर्स बनाम लूजर्स
गिरावट के बीच भी कुछ स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई. एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, अडानी एंटरप्राइजेज, एसबीआई और एलएंडटी निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे. जबकि श्रीराम फाइनेंस में 2.50% की गिरावट, डॉ. रेडीज, एचसीएल टेक और सनफार्मा निफ्टी-50 के प्रमुख लूजर्स में शामिल रहे.