प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. शहर में दिवाली से बाज़ार की रौनक लौट आई है. शहर के नवीन बाजार, सराफा बाजार, मेन मार्किट में खरीददारों की भीड़ दिखने लगी है. ज़्यादातर भीड़ सोने-चांदी, कपड़े और घरों को सजाने की दुकानों पर नज़र आ रही है. लोग पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ साल के सबसे बड़े त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं. शहरवासी अब खुले आसमान के नीचे घूम रहे हैं. खुद को महफूज महसूस कर रहे हैं.

ये भीड़ बता रही है कि अमनपसंद कवर्धा झंडा विवाद के बाद से पैदा हुए तनाव से उबर चुका है. शहर के कारोबारी इस माहौल से सुकून महसूस कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस के आसपास ये रौनक और परवान चढ़ेगी. कवर्धा में जनजीवन भी  सामान्य हो चुका है. यहां शांति का माहौल है. किसी घटना की कोई सूचना नहीं मिली है.

सरदार पटेल मैदान में पटाखों की दुकानें भी सजने लगी हैं. दुकानों में ग्राहक भी वहां पटाखे खरीदने पहुंच रहे हैं. यही हालात रहे तो प्रशासन और पुलिस की जो तैनाती है. कुछ दिनों बाद हटा दी जाएगी. हालांकि कर्फ्यू में अभी लगभग पूरी तरह से ढील दे दी गई है. सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दुकानें खुल सकेंगे.

इस पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दी गई है, लेकिन पुलिस अभी भी शहर के चौक चौराहों में पुलिसबल तैनात है, ताकि शहर के अंदर किसी भी प्रकार की तनाव निर्मित न हो सके. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है, जिससे शहर में शांति का महौल बना हुआ है. अब पहले की तरह लोग खुले आसमान में घूम रहे हैं. अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिस झंडा हटाने को लेकर विवाद हुआ था.  उसे मंत्री और स्थानीय विधायक मोहम्मद अकबर ने लगवा दिया था.

इधर, झंडा विवाद और अशांति फैलाने वाले सभी आरोपियों की ज़मानत भी हो चुकी है. ये लोग जेल से छूट चुके हैं. अभी केवल तीन आरोपी जेल में हैं, जिनके ऊपर पुराना एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध है. जबकि झंडा विवाद मामले में सभी की जमानत हो चुकी है. इन तीनों पर कवर्धा के खाद्य अधिकारी के कार्यालय में घुसकर उन्हें धमकाने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है.

तीनों आरोपियों की ज़मानत जिला न्यायालय से जिला न्यायाधीश द्वारा निरस्त की जा चुकी है. इन लोगों ने ज़मानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की है, जिसपर सुनवाई होनी है. तीनों आरोपी झंडा विवाद नहीं, बल्कि पुराने एससी-एसटी एक्ट मामले में जेल में बंद हैं.

VIDEO- उड़ते फ्लाइट से गिरे यात्री: विमान में बैठने की नहीं मिली जगह, बस की तरह प्लेन में लटक गए यात्री, आसमान से गिरने से मौत

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus