देश की एक अनोखी कंपनी जो अपने स्टॉफ को साल में दो बार इंक्रीमेंट देती है, कंपनी में काम करते हुए शादी करता है तो उसके वेतन में तुरंत वृद्धि दी देती है. श्रीमूकअंबिका इंफोसॉल्यूशन नामक कंपनी है जो ये खास ऑफर अपने स्टॉफ को देती है. जानिए इस कंपनी के बारे में…

रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी मदुरै में स्थित है. इस तरह के ऑफर से अन्य कंपनियों की तुलना में इस कंपनी के कर्मचारी नौकरी बदलने का मन कम बनाते हैं. जैसे ही उनका मन नौकरी बदलने का होता है इंक्रीमेंट का समय आ जाता है. बीते कुछ सालों में इस कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर महज 10 फीसदी है, जो कि इस समय इस परेशानी को सबसे ज्यादा झेल रहीं इंफोसिस और विप्रो जैसी कंपनियों से बहुत कम है.

कंपनी अपने स्टाफ को फ्री में मैचमेकिंग सर्विस भी ऑफर करती है (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Getty Images)

इस आईटी कंपनी में 750 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से 40 फीसदी कर्मचारी बीते पांच साल से कंपनी के साथ बने हुए हैं. बता दे कि श्रीमूकअंबिका इंफोसॉल्यूशन कंपनी की स्थापना 2006 में तमिलनाडु के शिवकाशी में की गई थी, इसके बाद इसने विस्तार किया और अपने कर्मचारियों को खास तरह के ऑफर देकर अपने साथ जोड़े रखा. कंपनी ने 2010 में अपना मुख्यालय मदुरै में शिफ्ट कर लिया.

इसे भी देखे – चारधाम यात्रा में खतरा, हर दिन आ रहे छोटे भूकंप, चट्‌टानों में पड़ रही दरारें

इस कंपनी के संबंध में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने शुरुआत से ही अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह की स्कीम शुरू कर दी थी कि अगर उनकी शादी कंपनी में काम करने के दौरान ही होती है तो फिर उसके वेतन में इजाफा कर दिया जाएगा. इसके अलावा, जो साल में दो बार इंक्रीमेंट का नियम यहां है उसके तहत कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को हर बार छह से आठ प्रतिशत की वेतन वृद्धि देती है.

इसे भी देखे – IRCTC: ट्रेन में बोगी की बुकिंग से पहले जरुरी बातें जो आपको जाननी जरुरी है….