रायपुर. शादीशुदा प्रेमिका ने जब मिलने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. गुढ़ियारी थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. पांच दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपी से किडनैपिंग में इस्तेमाल दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
आपको बता दें कि आरोपी संतोष साहू मूलतः बेमेतरा से है जो रायपुर में किराये पर रहकर कामकाज करता है. आरोपी पहले से शादीशुदा है. कंस्ट्रक्शन के कामकाज के दौरान एक अन्य शादीशुदा महिला से संतोष साहू का प्रेम संबंध बन गया. दोनों में किसी अनबन को लेकर काफी दिनों से रिश्ते में दरार आ गया था. प्रेमिका ने प्रेमी से मिलना-जुलना बंद कर दिया था.
बीते कई दिनों से जब आरोपी ने प्रेमिका पर मिलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. शादीशुदा प्रेमिका ने जब मिलने से साफ़ मना कर दिया तो उसके पांच साल के मासूम का आरोपी ने अपहरण कर लिया. महिला की शिकायत पर 1 फरवरी को किडनैपिंग का अपराध दर्ज कर आरोपी की पिछले कई दिनों से पतासाजी की जा रही थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दुर्ग के शांतिनगर गायत्री मंदिर के पास आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया.