अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में अपने ही चचेरे भाई के प्यार में पागल एक विवाहिता ने प्यार पाने में नाकाम होने पर गले मे फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. घटना थाना क्षेत्र के पपरौर गांव की है. मृतिका की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर गांव की रहने वाले मंगल पंडित की 20 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी के रूप मे हुई है. इस घटना के संबंध बताया जाता है की शिल्पी कुमारी का अपने ही पड़ोस में रहने वाले अपने चचेरे भाई से प्रेम संबंध कोचिंग जाने के दौरान शुरू हो गया था. घर और आस पड़ोस के लोगों को इसकी खबर लगते ही परिवार के लोगों ने लोकलाज को देखते हुए शिल्पी की शादी दिल्ली में रहने वाले एक युवक से कर दी गई थी. 

शादी से किया इंकार 

परिवार को यह उम्मीद थी की शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक हो जाएगा. पर ठीक इसके विपरीत प्यार में पागल शिल्पी लगातार अपने चचेरे भाई के संपर्क में रही और लगातार उससे मोबाइल पर बातचीत करती रही. पति और ससुराल वालों को इसकी खबर लगते ही पति ने नैहर वालो को इसकी सूचना दी और लड़की को मायके में छोड़कर उसके साथ रहने से इंकार कर दिया, जिसके बाद लड़की मायके में ही रहने लगी. लड़की को उम्मीद थी की वो अपने चचेरे भाई से शादी कर लेगी, पर सामाजिक ताना बाना और हिन्दू में अपने ही रिश्तेदार से शादी करने से लड़की के परिजन काफी नाराज थे. वहीं, परिवार के लोगों ने किसी भी कीमत पर इस शादी से इंकार कर दिया. 

जांच में जुटी पुलिस 

इस बात से नाराज होकर लड़की ने गले मे फंदा डाल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर आगे की कारवाई मे जुट गई है. बताते चले की लड़की 5 बहनों मे चौथी बहन है. इस संबंध मे भाई ने अपने चचेरे भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बहन को प्रेम जाल मे फंसा कर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. अपने आवेदन में लड़का ने अपनी बहन द्वारा उन लोगों पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी भी दी है. इस संबंध मे उन लोगों पर मारपीट का आरोप भी लगाया गया है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘सरकार ने हमपर विश्वास कर मधुबनी जिला को सौंपा है, यह मेरे लिए बड़ी बात है’