वीरेंद्र कुमार/नालंदा: जिले के गोखुलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाथा गांव में शनिवार को दहेज के लिए 24 वर्षीय विवाहिता चानो देवी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों के अनुसार 4 वर्ष पूर्व चानो देवी की शादी राजीव बिंद से हुई थी. ससुराल वाले लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. शनिवार को उन्होंने मारपीट कर हत्या कर दी और शव को गांव के टरमराइन खंधा के पास एक पुल में छिपा दिया.

जांच में जुटी पुलिस  

घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. सूचना पर गांव में भारी संख्या में लोग जुट गए. गोखुलपुर थाना प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि मामले में ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं और मृतका के परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंBihar News: नालंदा, गया, नवादा समेत कई जिलों में अगले 3 घंटे में तेज तूफान की चेतावनी!